हेलो दोस्तों ,

जीमेल अकाउंट कैसे बनाये। How to make gmail account.आधुनिक समय में सभी इंटरनेट का प्रयोग तो सब लोग करते है। लेकिन इंटरनेट पर कई काम करने के लिए हमें ईमेल की जरुरत होती है। अधिकतर लोग ईमेल के लिए जीमेल अकाउंट बनाते है। क्योकि यह एक विश्वसनीय वेबसाइट है। इस पोस्ट में आज आपको जीमेल अकाउंट बनाने के बारे में बताने वाला हु। इस आर्टिकल को पढ़ कर आप आसानी से अपना जीमेल अकाउंट बना सकते है। 

Read Also :-  How to check bank balance from missed call.

How to make gmail account in hindi >जीमेल अकाउंट बनाने की प्रक्रिया :-

जीमेल अकाउंट बनाने के लिए पहले आप को  www.gmail.com पर  visit करना होगा। या गूगल सर्च इंजन में जीमेल सर्च करना होगा। सर्च रिजल्ट में gmail.com पर जाना होगा। या फिर इस लिंक  www.gmail.comपर विजिट कर सकते हो।  इस  लिंक पर जाने के बाद साइन इन विकल्प मिल जायेगा। creat new account आपको क्लिक करना है क्योकि आपका पहले से अकाउंट नहीं है।
HOW TO CREATE GMAIL ACCOUNT
Create new अकाउंट पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको डिटेल फील करनी है। जैसे -नाम ,यूजर नेम,पासवर्ड इत्यादि। उसके बाद लोकेशन पर क्लिक करना है यह सब जानकारी फील करने के बाद नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करे। या फिर स्टेप बाई स्टेप निचे  बता रहा हूँ।  
ABOUT CREATE GMAIL ACCOUNT
first name:-में आपका पहला  नाम प्रथम नाम फील करना होता है।  फॉर example  किसी का नाम मंगल यादव है फर्स्ट नाम मंगल और लास्ट नाम यादव फील करना होता है।

last name :-में आपका सर नेम डाल सकते हो। या फिर अपने नाम के पीछे कुछ भी लिखते हो जैसे राम ,कुमार,लाल इत्यादि फील कर सकते हो। 

username:-यूजर नाम में अपना नाम डाल सकते हो। या फिर कोई भी नाम जो आपको पसंद हो। अगर उस नाम को किसी ने पहले से ले रखा है तो आप उसके पीछे ओर टेक्स्ट जोड़ सकते हो या मोबाइल नंबर के दो तीन डिजिट ऐड कर सकते है। इसे हमेसा याद रखे। 

password:-पासवर्ड में एक सिक्योर पासवर्ड चयन करे। पासवर्ड 8 अंको से बड़ा होना चाहिए।एक सिक्योर पासवर्ड के लिए लेटर्स ,सिम्बल्स  ओर नंबर्स  का  युज करना चाहिए जिससे  जीमेल अकाउंट ज्यादा सिक्योर रहेगा। 

confirm password:-कन्फर्म पासवर्ड में वही पासवर्ड टाइप करना होगा जो पासवर्ड में ऊपर टाइप किया है वही पासवर्ड डालने से आप का पासवर्ड कन्फर्म हो जायेगा। 
 
यह सब डिटेल फील करने के बाद में नेक्स्ट पर क्लिक करे। वेरीफाई योर फ़ोन नंबर  का ऑप्शन आएगा जिसमे मोबाइल नम्बर फील करना ओर इसमें वही नंबर फील करना जो आपके पास हो क्योकि उस नंबर पर एक  वेरीफाई  कोड आएगा। मोबाइल नंबर फील करने के बाद में नेक्स्ट पर क्लिक करे।

उसी नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आया है उसे एंटर करना है। वेरीफाई पे क्लिक करे। मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद आपसे कुछ जानकारी ओर पूछेगा। वो सब फील करनी है उसके बाद में प्राइवेसी एंड टर्म्स  आएगी। आपको  I AGREE पर क्लिक करना है। अब आपका जीमेल अकाउंट बन  चूका है।